इन दिनों एक से बढ़ के एक गाड़िया मार्केट में आ रही है और क्युकी हम सारी गाड़िया की टेस्ट ड्राइव कर उनकी विशेषताएं नही बता सकते, आज हम बात करेंगे BYD Atto 3 की जो कि काफी खास है। अब आप यह सोचेंगे की ऐसी क्या खास बात है जिसने हमें मजबूर कर दिया इसकी टेस्ट ड्राइव करने पर तो अभी देखे इस वीडियो को।
BYD Atto 3 को भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV के रूप में प्रमोट किया जा रहा है, जिसकी विशेषताओं की लिस्ट काफी लंबी है। और यही वजह है कि हमने अपने दर्शकों के लिए इस कार को समझने और डिकोड करने के लिए चेन्नई में BYD Atto 3 ka परीक्षण किया।
बात करे ड्यूरेबिलिटी की तो टिकाऊ बैटरी के साथ नया BYD Atto 3 201HP और 310Nm का पावर देता है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो को ध्यान से और पूरा देखे, और नीचे दिए कॉमेंट सेक्शन में अपने विचार जरूर शेयर करे।
अब बात करे इसकी एक्सटीरियर डिजाइन की तो पहले लुक में ये कार आपको एक मस्कुलर स्पोर्टी SUV और क्रॉसओवर के बीच की फील देगी। वैसे अगर कंपेयर ना करे तो इस कार की खुद की एक अलग पहचान है जो इसे बाकी चाइनीज कारों से अलग खड़ा करती है। यह डिजाइन एक सपाट, स्पोर्टी एज और क्रोम बैंड के साथ शुरू होता है जो सीधे हैडलाइट्स को जोड़ता है। BYD Atto 3 ने अपनी डिजाइन को उनकी भाषा में Dragon Face 3.0 बताया है।