Blue Star के Group Chief Financial Officer, Mr.Nikhil. Sohoni ने Jagran Business के Research Head, Vivek Mittal के साथ America-Europe की मंदी का असर भारत पर कितना पड़ेगा भारी? इस बारे में खास बातचीत की। Blue Star के भारत में सेल होने वाले टॉप विंडो AC क्या है प्राइस और इसके फीचर्स? Commercial AC बनाने वाली कंपनी Bluestar के Domestic AC की मार्केट में कितना डिमांड है? कंपनी के Split AC के फीचर्स क्या हैं? Global संकेतों से आगे Market पर कितना पड़ेगा असर।
Mr.Nikhil Sohoni ने बताया कि भारत का इकोनॉमी अभी काफी बेहतर स्थिति में हैं। मंदी के बावजूद भी भारत की ग्रोथ पर कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने कई नए प्रोजेक्ट के ऊपर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, मार्केट में Commercial Refrigerator की डिमांड काफी बढ़ रही है। AC के अर्फोडेबल होने से डिमांड 7-10% होने की उम्मीद है। इसके लिए चीजों को अर्फोडेबल बनाने पर ध्यान देना होगा। इसके अलावा पानी के क्षेत्र में कंपनी का 3% मार्केट शेयर है। 2025 तक कंपनी 15 % मार्केट शेयर को हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में आंध्र प्रदेश के sricity में नया प्लांट की शुरुआत की जाएगी।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें -
https://bit.ly/3mLuIxC DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account
5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें -
https://bit.ly/3b1BKeX