2019 Maruti Suzuki Wagon R भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस कार की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी। तीसरे जेनरेशन वाली 2019 Wagon R ग्लोबल वेरिएंट से अलग है। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की यह नई हैचबैक Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर Swift और Dzire जैसी लोकप्रिय कारें भी काम करती हैं। नई Maruti Suzuki Wagon R तीन वेरिएंट्स - LXI, VXI और ZXI के साथ दो इंजन विकल्प - 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल में उतारी गई है। दोनों ही इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) यूनिट से लैस हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Santro से होगा। नई Wagon R के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यात्री की तरफ दिया गया एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं है।