2020 Mahindra Thar Vs Maruti Suzuki Jimny: कौन है ज्यादा दमदार?- Watch Video

Publish Date: 09 Sep, 2020
 

Mahindra Thar का मुकाबला Maruti Jimny 2020 से करने जा रहे हैं जिसे आपने ऑटो एक्सपो 2020 में भी देखा था। हालांकि, Thar को कंपनी ने ऑटो एक्सपो में नहीं दिखाया था। अब दोनों गाड़ियों की जानकारी हमारे सामने आ चुकी हैं और फटाफट बात करते हैं दोनों गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन की। सबसे पहले डाइमेंशन की बात करते हैं तो Mahindra Thar की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1820 और 1855 mm, ऊंचाई Soft top की 1920 mm, Hard Top की 1844 mm और Convertible top की 1869 mm है। ग्राउंड क्लियरेंस 219 mm और 226 mm है। इसका व्हीलबेस 2450 mm का दिया गया है।

Maruti Jimny के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई स्पेयर व्हील के साथ 3645 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1720 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 210 mm और व्हीलबेस 2250 mm है। ये स्पेसिफिकेशन ऑटो एक्सपो में जो दिखाए गए थे उसके आधार पर हैं... पर भारत में अगर कंपनी इसे 5-डोर वर्जन में लॉन्च करती है तो डाइमेंशन में हम काफी बदलाव देख सकते हैं। फिलहाल लॉन्च कब होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन डाइमेंशन के तौर पर Mahindra Thar काफी बड़ी दिखाई दे रही है।

सबसे बड़ी बात दोनों ही SUVs ऑफ-रोडर हैं तो एक बार ऑफ-रोडिंग के पैरामीटर्स पर भी ध्यान दें तो 2020 Mahindra Thar की Water Wading Capacity 625mm है, Departure Angle 37 डिग्री, Break-over Angle 27 डिग्री और Approach angle 42 डिग्री है। वहीं, Maruti Jimny 3 डोर की बात करें तो इसकी Water Wading Capacity 320 mm, Departure Angle 49 डिग्री, Break-over Angle 28 डिग्री और Approach angle 37 डिग्री है।

इसमें Departure Angle में Maruti Jimny जीतती हुई साफ दिखाई दे रही है। बाकी दूसरे पैरामीटर्स में दोनों ही एसयूवी एक दूसरे के करीब दिखाई दे रही हैं। पर अगर आप इसे पानी में से चलाते हैं तो इन दोनों का आपस में कोई मुकाबला नहीं है। Mahindra Thar की Water Wading Capacity Maruti Jimny से डबल है।

अब अगर डीजल इंजन की बात करें तो Maruti Jimny 3 Door में आपको 1500 cc का इंजन मिलता है जो 95PS की पावर और 225Nm का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं, 2020 Thar में 2200 cc का डीजल इंजन मिलता है जो 130 PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

इसके अलावा Mahindra Thar 2020 में 2000 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 150PS की पावर मैनुअल पर 300Nm और Automatic पर 320 Nm का टॉर्क देता है। Thar का पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Gimny 3-डोर में आपको 1500 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी पावर 102PS और टॉर्क 130Nm है। ये इंजन 5-speed MT/4-speed AT से लेस है। पेट्रोल और डीजल इंजन के सिर्फ पावर फिगर्स और ट्रांसमिशन देख रहे हैं तो Thar ज्यादा पावरफुल नजर आती है।

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept