Delhi Dry Day in February : देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव के चलते चार दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को राजधानी की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि के दौरान शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रखे जाएंगे। दिल्ली एक्साइज कमिश्नर की ओर से एक गजट अधिसूचना जारी की गई है।
दिल्ली में शराब की दुकानें 3 फरवरी की शाम 6 बजे से बंद हो जाएंगी। राजधानी में सभी शराब की दुकानें वोटिंग वाले दिन (5 फरवरी) मतदान खत्म होने के बाद 5 बजे खुलेंगी। इसके बाद 8 फरवरी को रिजीज वाले दिन भी दुकानें बंद रखने का आदेश है। यह फैसला चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार लिया गया है। इस आदेश का उद्देश्य चुनावों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। बता दें कि दिल्ली एक्साइज कमिश्नर की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न उत्पाद लाइसेंस के लिए Excise Rules-2010 के तहत ड्राई डे घोषित किया गया है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान शराब पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मतदान के दिन और चुनाव परिणामों के दिन न केवल शराब की दुकानें बंद रहेंगी, बल्कि होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्य सभी जगहों पर भी शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी। चाहे उनके पास शराब बेचने का लाइसेंस हो या नहीं, सभी जगहों पर शराब पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यह फैसला चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार लिया गया है ताकि चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बनी रहे।
Delhi Govt Forms Committees To Draft Electric Vehicle and Excise Policy ...
Weather Update: IMD Predicts Rainfall In Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Himachal, and More States ...
Delhi Weather: Risk of Floods Looms Over Yamuna River As IMD Predicts Heavy Rain ...
Weather Update: Widespread Rain Expected in Delhi, Uttar Pradesh, And Bihar, IMD Issues Alert ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत