Delhi Election 2025 : फरवरी में इतने दिन नहीं मिलेगी राजधानी में शराब, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला

Publish Date: 22 Jan, 2025
Delhi Election 2025 : फरवरी में इतने दिन नहीं मिलेगी राजधानी में शराब, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला

Delhi Dry Day in February : देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव के चलते चार दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को राजधानी की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि के दौरान शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रखे जाएंगे। दिल्ली एक्साइज कमिश्नर की ओर से एक गजट अधिसूचना जारी की गई है।   

इस दिन बंद रहेगी दिल्ली में शराब की दुकानें

दिल्ली में शराब की दुकानें 3 फरवरी की शाम 6 बजे से बंद हो जाएंगी। राजधानी में सभी शराब की दुकानें वोटिंग वाले दिन (5 फरवरी) मतदान खत्म होने के बाद 5 बजे खुलेंगी। इसके बाद 8 फरवरी को रिजीज वाले दिन भी दुकानें बंद रखने का आदेश है। यह फैसला चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार लिया गया है। इस आदेश का उद्देश्य चुनावों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। बता दें कि दिल्ली एक्साइज कमिश्नर की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न उत्पाद लाइसेंस के लिए Excise Rules-2010 के तहत ड्राई डे घोषित किया गया है। 

नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान शराब पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मतदान के दिन और चुनाव परिणामों के दिन न केवल शराब की दुकानें बंद रहेंगी, बल्कि होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्य सभी जगहों पर भी शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी। चाहे उनके पास शराब बेचने का लाइसेंस हो या नहीं, सभी जगहों पर शराब पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यह फैसला चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार लिया गया है ताकि चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बनी रहे।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept