20 august को राजस्थान के अटरू क्षेत्र में पार्वती नदी के किनारे बजरी खनन के दौरान खदान ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। वहीं, हादसे में कुल 3 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। आपको बता दें कि इस हादसे कि खबरे मिलते स्थानिय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. करीब 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाले गए इन सात मजदूरों में से 4 की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अटरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 2 मजदूर नाबालिक,1 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं.