Indian Cricketers Emotional Moments: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेन टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलियाईं टीम से 5 रन की हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथएक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ती हुई दिखाई दी और भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
इस हार से भारतीय महिला टीम न केवल टूर्नामेंट से बाहर हुई, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछली बार की तरह ही भारत का कप जीतने का सपना तोड़ दिया। वहीं, इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी हताश भी दिखाई दिए। भारत की तरफ से 34 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाली खिलाड़ी और कप्तान हरमनप्रीत भावुक होती हुई नजर आईं।
आईसीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में हरमनप्रीत इस हार से निराश और दुखी होकर भारत की पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के गले लगकर रो रही है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी भावुक भी हो रहे है। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब भारतीय क्रिकेटर यूं मैदान पर रोते हुए दिखाई दिए। दरअसल, इससे पहले भी कई ऐसे पल आएं, जब खिलाड़ियों को यूं रोता हुआ देखकर क्रिकेट प्रेमी भी भावुक हो गए।
View this post on Instagram
साल 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में जब भारत जीत की दहलीज से बस कुछ ही कदम दूर था, तो इस दौरान हरमनप्रीत की तरह एमएस धोनी भी रन आउट हो गए थे। धोनी का यह रनआउट भारत की हार का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट भी बना था। जब धोनी आउट होकर पवेलियन की तरह आगे बढ़ रहे थे, तो इस दौरान धोनी की आंखें नम हो गई थी।
साल 2013 में जब सचिन ने अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद स्पीच दी, तो उनकी आंखे नम हो गई थी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को यूं देखकर क्रिकेट प्रेमी भी भावुक हो गए थे।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद कोहली कैप से अपने आंसू छिपाते हुए नजर आएं थे। इसके अलावा आरसीबी की तरफ से आईपीएल के फाइनल मैच में मिली हार के बाद भी कोहली काफी भावुक दिखे थे।
साल 2020 में वुमेन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी 16 वर्षीय शेफाली वर्मा मैदान पर रोते हुए दिखाई थी। इस मैच में शेफाली से कैच भी छूटा था।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए थे। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई थी। इसके अलावा 2019 में जब धोनी रनआउट होकर मैदान से वापिस लौट रहे थे, तो रोहित शीशे पर सर रखकर रोते हुए दिखाई दिए थे।
IML 2025 : इंडिया मास्टर्स ने की ट्रॉफी अपने नाम, यहां देखें पुरस्कार ...
IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली बना सकते हैं ये खास ...
IND vs PAK : Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बतौर ओपनर वनडे में ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत