Coolie Movie Update : पिछले काफी समय से सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियां में हैं। इसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले कनगराज ‘लियो’, ‘विक्रम’ और ‘कैथी’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में ‘कुली’ फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही है कि रजनीकांत के साथ इस फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी नजर आ सकते हैं। ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म होने वाली है जिसमें मुख्य किरदार रजनीकांत का होगा।
आमिर खान ‘कुली’ में फुल फ्लेज्ड रोल में नहीं होगा बल्कि वो इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। पीपींगमून की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में उनका एक छोटा सा कैमियो होने वाला है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आमिर के रोल को अभी बिल्कुल गुप्त रखा जा रहा है। डायरेक्टर ने आमिर और रजनीकांत को लेकर छोटा लेकिन दमदार सीक्वेंस डिजाइन किया है। ये एक मास सीक्वेंस बताया जा रहा है जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि आमिर ने फिल्म के लिए अपनी डेट दे दी है। 15 अक्टूबर से फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी और इसी दौरान आमिर अपना कैमियो भी शूट करेंगे। दोनों स्टार को एक फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। करीब 30 साल बाद दोनों एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। साल 1995 में ‘आतंक ही आंतक’ के नाम से एख फिल्म में आमिर और रजनीकांत साथ नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी।
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि लोकेश कनगराज अपनी फिल्म ‘कुली’ में कैमियो के लिए शाहरुख खान को अप्रोच कर रहे हैं। फिर अपड़ेट सामने आया है कि शाहरुख ने उन्हें मना कर दिया है, वो अभी किसी फिल्म में कैमियो नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यही रोल आमिर खान को ऑफर किया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेन्द्र और सत्यराज जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Coolie Movie : ‘कुली फिल्म के डायरेक्टर की फीस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ...
South Cinema : Coolie फिल्म का दूसरा सॉन्ग रिलीज, पूजा हेगड़े की अदाओं ...
Coolie Movie : आमिर खान अब साउथ इंडस्ट्री में मचाएंगे धमाल, रजनीकांत के ...
Upcoming South Indian Movies : ‘गेम चेंजर’ से लेकर ‘सालार पार्ट-2’ तक, साल ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत