Fahadh Faasil की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 20 करोड़ में बनी फिल्म ने किया 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

Publish Date: 25 Apr, 2024
Fahadh Faasil की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 20 करोड़ में बनी फिल्म ने किया 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

मलयालम सिनेमा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हो रही हैं। अब फहद फासिल की फिल्म ‘आवेशम’ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसा करने वाली यह मलयालम सिनेमा की सातवीं फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि इन सात फिल्मों में से 4 फिल्में पिछले तीन महीनों में रिलीज हुई है। फरवरी में रिलीज हुई प्रेमलु, इसके बाद मंजुम्मेल बॉयज और आदुजीविथम ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

मिली जानकारी के अनुसार, फाहिद फाजिल की फिल्म 'आवेशम' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद फिल्म से जुड़े सभी लोग काफी खुश हैं। हालांकि, अपने ही राज्य केरल में ‘आवेशम’ की कमाई कम होती दिख रही है। फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है। फिल्म ने भारत में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई कर ली है। दिलजचस्प बात ये भी है कि फिल्म का कोई बड़े पैमाने पर प्रमोशन भी नहीं हुआ था, फिर भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 

20 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘आवेशम’ फिल्म को महज 20 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया था और अब तक ये दुनियाभर में 104 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जीतू माधवन द्वारा निर्देशित ‘आवेशम’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में फहद के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। ये फिल्म नाजरिया नाजिम, अनवर रशीद एंटरटेनमेंट्स और फहद फासिल एंड फ्रेंड्स ने मिलकर बनाई है। फिल्म में फहद के अलावा मंजूर अली खान, आशीष विद्यार्थी, साजिन गोपू और मिथुन जेएस अहम भूमिका में है।  

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept