Abhinav Arora Controversy: बाल संत के नाम से मशहुर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को डांट कर मंच से नीचे उतारा है। इस वीडियो के बारे अभिनव अरोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘वीडियो प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, जो झूठ है। यह वीडियो एक साल पुराना यानी 2023 का वृंदावन का है। क्या आपके माता-पिता ने आपको कभी नहीं डांटा? क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा? अगर देश के इतने बड़े संत जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसको देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?” जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मुझे अपने कमरे में भी बुलाया था और अपना आशीर्वाद भी दिया था। लेकिन आपने कहा कि रामभद्राचार्य ने मुझे डांटा। आपके गुरु ने भी तो आपको आठ साल की उम्र में कभी डांटा होगा? क्या आपसे आठ-नौ साल की उम्र में कोई गलतियां नहीं हुई क्या?”