IPL 2025 : अभिषेक शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, इन दो खिलाड़ीयों को दिया क्रेडिट

Publish Date: 13 Apr, 2025
IPL 2025 : अभिषेक शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, इन दो खिलाड़ीयों को दिया क्रेडिट

Abhishek Sharma IPL Record : सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया। पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन की धमाकेदार पारी खेलकर उन्होंने तहलका मचा दिया। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए। ये पारी अब आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारीयों में शुमार हो गई है। अभिषेक की इस तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी में कई रिकॉर्ड भी बनाए। अभिषेक आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत की, जिन्होंने खुद 37 गेंदों मे 66 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर पंजाब की बुरी तरह धुनाई की और मुकाबला अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कि मैच के बाद अपने इस शतक को लेकर अभिषेक शर्मा क्या बोले। 

अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड 

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज तीसरा शतक जड़ा और टी-20 में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथी सबसे बड़ी पारी (141 रन) खेली। यह आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का भी रिकॉर्ड है। अभिषेक टी-20 के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 40 या उससे कम गेंदों में तीन टी20 शतक लगाए हैं, जिसमें 2024 में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 28 गेंदों में शतक भी शामिल है।

मैच के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा?

मैदान पर अभिषेक ने एक पर्ची दिखाई थी, जिस पर लिखा हुआ था- यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है।  आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के फैन को कहते हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल था कि उन्होंने ये पर्ची कब लिखी थी। क्या उन्हें पता था कि आज वो शतक लगाने वाले हैं। इस पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने शनिवार को ही लिखा था। आमतौर पर जब मैं सोकर उठता हूं तो कुछ लिखता हूं। तो मुझे यह ख्याल आया कि इस मैच में अगर मैं कुछ खास करने में कामयाब रहता हूं तो यह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। मैं भाग्यशाली रहा कि दिन मेरे पक्ष में रहा। 'इस मैच में भी मेरे ऊपर दबाव था। नहीं बोलूंगा तो झूठ होगा। खास तौर पर जब टीम मैच हार रही हो। लेकिन टीम में ऐसा माहौल ही नहीं था कि मुझे लगे कि हम मैच हार रहे हों। किसी का भी माइंडसेट निगेटिव नहीं था। सब सकारात्मक थे। सब उम्मीद कर रहे थे कि ऐसा धमाका होने ही वाला है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैच से पहले चार दिन तक मैं बीमार था। मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोग हैं। ये मुझे लगातार कॉल करते रहे और मुझे बताते रहे कि मैं ऐसा कुछ कर सकता हूं।’

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept