Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज एक्सीडेंट से जुड़े वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। खासकर से लड़कियों के ड्राइविंग करते हुए वीडियो तो आए दिन ही वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो और है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की तेज रफ्तार में स्कूटी चला रही है और फिर स्कूटी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गिर जाती है। वीडियो देखने से ही पता चल रहा है कि जिस तरीके से लड़की गिरी है उसे बहुत चोट आई होगी। कैमरे में कैद हुई इस वीडियो को आप भी देखिए।
आज स्कूटी तुम्हारी बहन चलाएगी
हटो... 🤣🤣 pic.twitter.com/DceMkOm8GD
सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल हो रहे इस एक्सीडेंट के वीडियो को देखने से पता चलता है कि पहले तो लड़की आराम से स्कूटी चला रही थी। लेकिन जैसे ही वो अपने पीछे से एक बाइकर को पास आते देखती है वैसे ही वो अपनी स्कूटी की स्पीड अचानक से बढ़ा देती है। कुछ सैकेंड तक तो वो सही से स्कूटी चला पाती है लेकिन एक हल्का सा मोड़ आते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और अगले ही सैकेंड वो जमीन पर गिरी हुई दिखाई देती है। इतनी तेज स्पीड में स्कूटी से गिरने पर लड़की को काफी चोटें भी आई होंगी। पीछे चल रही बाइक पर लगे कैमरे से ये पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया। ये कोई पहला मामला नहीं है कि जब लड़कियों के इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, इससे पहले भी इस तरह के की कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं।
तेज रफ्तार स्कूटी चलाती लड़की के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ साथ लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
8 Killed In A Temple Wall Collapse, Chandanotsavam Festival In Visakhapatnam ...
Delhi की सड़कों पर दौड़ते E-Rickshaw पर लगेगा Ban? नई EV पॉलिसी में ...
Jaipur Car Accident : तेज रफ्तार Car ने कई लोगों को रौंदा, नशे ...
Delhi Water Park Death News: एक राइड और उजड़ गया परिवार, प्रियंका का ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत