जूनियर एनटीआर के बाद Ram Charan के साथ इस साउथ फिल्म में नजर आएंगी Janhvi Kapoor, जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान

Publish Date: 09 Feb, 2024
जूनियर एनटीआर के बाद Ram Charan के साथ इस साउथ फिल्म में नजर आएंगी Janhvi Kapoor, जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान

Janhvi Kapoor Upcoming Movies : दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का साउथ फिल्म इंडस्ट्री से गहरा रिश्ता रहा है और अब उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी उनके ही नक्शेकदम पर चल रही है। पिछले कुछ सालों में जाह्नवी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जाह्नवी का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में आता है। एक्ट्रेस ने बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी है। उन्होंने धड़क, गुंजन सक्सेना, मिली और बवाल जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है, जिसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिला है। बॉलीवुड के बाद एक्ट्रेस साउथ फिल्मों में भी अब नजर आने वाली हैं। 

'देवरा' के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' की शूटिंग खत्म कर ली है, जो इस साल के अंत में रिलीज की जा सकती है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 'जान्हवी जल्द ही राम चरण और सूर्या की फिल्म में भी नजर आएंगी। दरअसल, बुच्ची बाबू सना की 'आरसी 16' अपने एलान के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में राम चरण मुख्य भूमिका में होंगे। उनके साथ अनुभवी कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'आरसी 16' में मुख्य अभिनेत्री को लेकर भी बीते लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि राम चरण के अपोजिट सामंथा रुथ प्रभु नजर आ सकती हैं, लेकिन यह रिपोर्ट महज कोरी अफवाह साबित हुई। अब इस फिल्म में जाह्नवी कपूर का नाम जुड़ा है।

खबर के अनुसार, जल्द ही जाह्नवी ‘आरसी16' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है। ‘आरसी16' का निर्देशन बुच्ची बाबू सना द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि इस फिल्म में ए आर रहमान संगीत दे सकते हैं। 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept