MS Dhoni No. 7 Jersey Retired : क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 के बाद अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर 7 को रियाटर करने का फैसला लिया है। आसान भाषा में कहा जाए तो, अब कोई भी भारतीय खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जर्सी नंबर 7 को पहनकर नहीं खेल सकेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट से रियाटर होने के 3 साल बाद बीसीसीआई ने धोनी के क्रिकेट में उनके योगदान को ट्रिब्यूट देते हुए ये फैसला लिया गया है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया कि सभी खिलाड़ियों को ये सूचना पहले ही दी जा चुकी है कि अब उनके पास जर्सी नंबर-7 और नंबर-10 की जर्सी पहनने का विकल्प नहीं बचा है। वर्तमान खिलाड़ियों के साथ नए आने वाले युवा खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि जर्सी नंबर-7 का उपयोग ना करें। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…