हरमनप्रीत के रनआउट के बाद फैंस को आई MS Dhoni की याद, 3 साल बाद दोहराई पुरानी कहानी

Publish Date: 24 Feb, 2023
हरमनप्रीत के रनआउट के बाद फैंस को आई MS Dhoni की याद, 3 साल बाद दोहराई पुरानी कहानी

IND Women vs AUS Women's T20 World Cup Semi-Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही, तो भारतीय टीम का सफर एक बार फिर सेमीफाइनल मुकाबले में थम गया। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में महिला क्रिकेट टीम को हराकर एकबार फिर से भारतीय खिलाड़ी और फैंस का कप जीतने का सपना तोड़ कर रख दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जबकि इस लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और भारत यह मैच 5 रनों से हार गया। 

एमएस धोनी को लेकर फैंस हुए भावुक 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के बाद अब सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर के भावुक होने वाली वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इस वीडियो के साथ अब भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी एमएस धोनी भी काफी सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय भारतीय खिलाड़ी ऐसे रनआउट होकर भावुक हुए। इससे पहले भी एकबार यह नजारा देखने को मिल चुका है। 

Watch Video:

दिल तोड़ने वाला था यह रनआउट 

साल 2019 में जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबले में जब भारत जीत की दहलीज से बस कुछ ही कदम दूर था, तो कुछ इसी तरह एमएस धोनी भी रन आउट हो गए थे। धोनी का यह रनआउट भारत की हार का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट भी बना था। यह रन आउट न केवल फैंस के लिए, बल्कि खुद कैप्टन कूल के लिए भी इतना भावुक हो गया था कि धोनी आउट होने के बाद अपनी भावनाएं छुपा नहीं पाए थे।


Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept