Adivi Sesh New Movie Update : साउथ एक्टर अदिवी शेष जल्द ही श्रुति हासन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हाल ही में निर्माताओं ने पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। इससे पहले इस खबर को अफवाह माना जा रहा था, लेकिन निर्माताओं ने अब ये साफ कर दिया है कि श्रुति हासन और अदिवी शेष की जोड़ी जल्द ही देखने को मिलने वाली है। 14 दिसंबर को फिल्म Sesh EX Sruti से एक्टर अदिवी शेष का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। फर्स्ट लुक जारी होते ही फैंस की उत्साह भी बढ़ गई है।
View this post on Instagram
निर्माताओं ने एक्टर का फर्स्ट लुक जारी करते हुए बताया कि फिल्म का शीर्षक पोस्टर 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की प्रोड्यूसर सुप्रिया यारलागड्डा है, जिसे शेनिल देव द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में अदिवी शेष के साथ श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगी। निर्माताओं द्वारा जारी किए गए पोस्ट पर नजर डालें तो, अदिवि शेष ने काले दुपट्टे से चेहरे को छिपा रखा है और उनकी आखों में कई राज नजर आ रहे हैं। उनके दाहिने कान में सोने बाली नजर आ रही है। उनका यह लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है।
आपको बता दें कि श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अदिवि शेष की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, “फिल्म के अभिनेता अदिवि शेष का परिचय, क्या उसका आगमन अभिनेत्री के जीवन में तूफान लाएगा।” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यह एक मेगा प्रोजेक्ट है, जिसे तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 2022 की सुपरहिट बायोपिक 'मेजर' के बाद अदिवि शेष की दूसरी हिंदी फिल्म होगी।
Adivi Sesh ‘Major’ OTT release date, when and where to watch Major Sandeep Unnikrishnan ...
Know all about Adivi Sesh star to feature in ‘Major’; Age, career, family, wife, net ...
Exclusive: Saiee Manjrekar & Adivi Sesh reveals ‘Major’ is a Special Film for them. ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत