Maharashtra: मुंबई के मरीन लाइन्स में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें महाराष्ट्र में एनसीपी चीफ अजित पवार ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना चाहिए। हमने अभी होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आ रही है ये सभी त्योहार हमें एक साथ रहना सिखाते हैं। हमें इसे एक साथ मनाना चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘रमजान केवल एक धर्म तक सीमित नहीं है और यह मानवता, त्याग और आत्म-अनुशासन का प्रतीक है। यह पवित्र महीना लोगों को जरूरतमंदों की पीड़ा को समझने के लिए प्रेरित करता है और न केवल शरीर बल्कि मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है। जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो गुटों में झगड़ा कराकर अमन-शांति को भंग करेगा और कानून को अपने हाथ में लेता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।’’