Delhi Assembly Election 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर पर चल रहा है। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए जी तोड़ कोशिश में लगी हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते इंडिया गठबंधन का भविष्य भी अधर में लटक गया है। दरअसल, दिल्ली चुनाव के कारण इंडिया गठबंधन दो फाड़ में हो गया है। आम आदमी पार्टी को समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने अपना समर्थन दिया है। वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह अलग-थलग पड़ गई है।
केजरीवाल की पार्टी को इंडिया गठबंधन के करीब-करीब सभी दलों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में कांग्रेस के साथ कोई भी मुख्य दल साथ खड़ा हुआ नजर नहीं आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 30 जनवरी को एक साथ रिठाला विधानसभा में रोड शो करेंगे। अखिलेश यादव के साथ सपा के कई और सांसद भी आप के लिए प्रचार करते हुए नजर आने वाले हैं। आप ने कहा कि कैराना सांसद इकरा हसन भी विधानसभा चुनाव में आप के लिए प्रचार करेंगी।
कांग्रेस और आप दोनों ही पार्टियां जो गठबंधन का हिस्सा हैं ने दिल्ली में 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ा था। लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ा रही है, जिसके चलते गठबंधन के भीतर समर्थन का विभाजन हो गया है, क्योंकि इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दल आप को अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन "अक्षुण्ण" है। उन्होंने कहा "इंडिया गठबंधन बरकरार है। मुझे याद है जब इंडिया गठबंधन बना था तो यह निर्णय लिया गया था कि जहां भी क्षेत्रीय पार्टी मजबूत होगी गठबंधन उन्हें समर्थन देगा।" आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।
Weather Update: IMD Issues Heavy Rainfall Alert in UP, Bihar, Check Delhi-NCR Forecast ...
Weather Update : Delhi-UP-Bihar समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी ...
Weather Update: Heavy Rains Cause Waterlogging in Delhi-NCR, 4 Killed Due to Storm ...
Weather Update: Heavy Rain and Storm in Parts of Delhi-NCR, Red Alert Issued ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत