Kannappa Release Date : अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय की यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के जरिए अक्षय साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि ‘कन्नप्पा’ अगले साल 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त की कहानी, जो अब तक नहीं सुनाई गई है, उसे हम लेकर आ रहे हैं।' रिलीज डेट के सामने आते ही फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और पोस्टर पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
#HarHarMahadevॐ #Kannappa🏹 pic.twitter.com/qGFxAOKp14
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) November 25, 2024
इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि ‘कन्नप्पा’ में कई सुपरस्टार के कैमियो नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय के अलावा इस फिल्म में प्रभास और मोहनलाल का किरदार नजर आने वाला है। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रभास नंदी का किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे। वहीं, मोहनलाल के किरदार को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो, मेकर्स ने उन्हें देवी पार्वती के रोल के लिए फाइनल किया है। अक्षय कुमार इस फिल्म भगवान शिव का किरदार निभाने वाले हैं। अक्षय इससे पहले भी भगवान शिव का किरदार प्ले कर चुके हैं। ओएमजी 2 में अक्षय भगवान शिव के रूप में नजर आए थे।
'कनप्पा' की पहली झलक फैंस ने पांच महीने पहले देखी थी। लगभग पांच महीने ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था और फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है। फिल्म को कुल पांच भाषओं में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म 'कनप्पा' की कहानी भगवान शिव के एक ऐसे भक्त की कहानी है जो शिव खी भक्ति में अपनी आंखें फोड़ देता है। जब फिल्म का टीजर जारी किया गया था तो फैंस ने इसे काफी पसंद किया था। अभिनेता विष्णु मांचू ने कनप्पा के करिदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी काम किया है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसका निर्माण मोहन बाबू ने किया है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत