Kannappa Movie Update : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। अब अक्षय तमिल सिनेमा में एंट्री मार रहे हैं। दरअसल, साउथ अभिनेता और फिल्म निर्माता विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' की शूटिंग अक्षय ने पूरी कर ली है। 'कन्नप्पा' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अक्षय इस फिल्म के जरिए साउथ फिल्म में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म मे उनके किरदार को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
View this post on Instagram
'कन्नप्पा' फिल्म में अक्षय कुमार काफी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। यह अक्षय की टॉलीवुड में पहली फिल्म होने वाली है। हाल ही में विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किया है, जिसमें उन्होंने अक्षय के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। विष्णु मांचू के पोस्ट को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। विष्णु मांचू ने अक्षय के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'अक्षय कुमार के साथ यह कैसा शूट रहा। सीखा, हंसा और अब मुझे एक्शन की याद आ रही है। मैं और भी बहुत कुछ देखने के लिए उत्सुक हूं। कन्नप्पा।'
कुछ दिन पहले ही विष्णु मांचू ने इंस्टाग्राम पर एक रील भी शेयर की है, जिसमें उनकी मुलाकात के शुरुआती पलों को दिखाया गया है। वीडियो में अक्षय को फिल्म के सेट पर शामिल होते हुए दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि अक्षय के अलावा भी कई अन्य कलाकार भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इससे पहले प्रभास के भी फिल्म में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास का कैमियो हो सकता है।
Kannappa Movie : फिल्म 'कन्नप्पा' ऑनलाइन हुई लीक, मेकर्स ने 30 हजार से ...
Kannappa Box Office Collection : प्रभास-अक्षय के बावजूद नहीं चला ‘कन्नप्पा’ का जादू, ...
Kannappa Box Office Collection : कन्नप्पा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया ...
Kannappa Trailer : नास्तिक से शिव भक्त तक, कन्नप्पा की कहानी में क्या ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत