Poacher OTT Release Date : अगर आप इस हफ्ते एक काइम ड्रामा सीरीज देखने को सोच रहे हैं तो, 'पॉचर' सीरीज आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। रिची मेहता द्वारा निर्मित यह सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। मलयालम भाषा की इस सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कानी कुसरुति, रंजीता मेनन और माला पार्वती जैसे कई कलाकार शामिल हैं। आलिया भट्ट इस सीरीज की एग्जिक्युटिव प्रड्यूसर हैं। आईए जानते हैं इस सीरीज को आप कब और कहां देख सकते हैं।
एमी अवॉर्ड विजेता रिची मेहता की सीरीज 'पॉचर' 23 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज को मुख्य रूप से मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही आप इस सीरीज को तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी देख सकते हैं। भारत समेत दुनियाभर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इसका प्रीमियर किया जाएगा।
View this post on Instagram
'पॉचर' सीरीज का ट्रेलर 15 फरवरी को रिलीज किया गया था। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड हैं। ट्रेलर में हाथियों की लगातार हो रही दिल दहला देने वाली हत्या की एक झलक दिखाई गई है। बताया जा रहा है कि 'पोचर' भारतीय इतिहास में हाथी दांत का सबसे बड़ा अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है। इसके साथ ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह इस अपराध में शामिल लोगों की छानबीन होती है और इस दौरान क्या परेशानियां आती है।
'पॉचर' सीरीज में रोशन मैथ्यू, निमिषा सजयन, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अंकित माधव, कानी कुसरुति, सूरज पॉप्स, रंजीता मेनन, विनोद शेरावत और स्नूप दिनेश जैसे कलाकार शामिल हैं।
View this post on Instagram
इस सीरीज की एग्जिक्युटिव प्रोड्यूसर आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपने पोस्ट में आलिया ने लिखा, 'इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और इटर्नल की हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है। पोचर जानवरों के अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार के गंभीर और दिल दहलाने वाले मुद्दे को दिखाती है। मुझे उम्मीद है कि रिची की सशक्त कहानी हर किसी को वन्यजीव संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर जोर देने के लिए प्रेरित करेगी। मैं इस कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए क्यूसी एंटरटेनमेंट और प्राइम वीडियो जैसे पार्टनर पाकर बहुत खुश हूं।'
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत