Aligarh: मामू भांजा बाजार के व्यापारी सुनील राजानी ने शुक्रवार की शाम पास की मस्जिद में नमाज पढ़ी। व्यापारी जुमा-अल-विदा की शाम जब वह मस्जिद से बाहर निकला तो व्यापारियों ने उसे घेर लिया और उससे नमाज पढ़ने का कारण पूछा। इस पर व्यापारी ने सफाई देते हुए कहा, ‘यह गलतफहमी में हो गया। उसका कोई और इरादा नहीं था।’ सुनील राजानी जिस समय नमाज पढ़ रहा था उसकी वीडियो किसी ने बना ली। वीडियो वायरल होने के बाद सुनील को मंदिर ले जाया गया और व्यापारी का शुद्धिकरण कराया गया।