Allu Arjun Son In Pushpa 2 : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पैन-इंडिया फिल्म का इंतजार फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को लेकर रोजाना कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। 'पुष्पा 2' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म से अल्लू अर्जुन का बेटा अल्लू अयान एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं। अल्लू अयान अभी सिर्फ 9 साल के हैं और वह 'पुष्पा 2' से डेब्यू कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अल्लू अर्जुन के बेटे अल्लू अयान की एंट्री 'पुष्पा 2' फिल्म में हो सकती है। अल्लू अयान के किरदार को अभी लिखा जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि मेकर्स ने अल्लू अयान के लिए कुछ बड़ा सोचा है, जो लोगों को काफी पंसद आने वाला है। हालांकि, इस बारे मे अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स नहीं चाहते हैं कि फिल्म की रिलीज से पहले किसी भी किरदार से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर आए। हालांकि, फिल्म कहानी के कुछ हिस्से पहले ही सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'पुष्पा 2' में पुष्पा को जेल हो जाएगी। जेल से बाहर आने के बाद पुष्पा अपने सभी दुश्मनों से बदला लेते हैं।
फैंस बाप-बेटे की जोड़ी को बड़े पर्दे पर साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। बता दें कि 'पुष्पा 2' 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना का लीड रोल है। फिल्म के डिले होने के चलते 'पुष्पा 2' का बजट भी बढ़ गया है। इतना ही नहीं 'पुष्पा 3' भी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
South Cinema : एटली की फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, एनाउंसमेंट वीडियो ...
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
South Cinema : बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर Pushpa 2 का जलवा, ...
Pushpa 2 Worldwide Collection : रिलीज के एक महीने बाद भी 'पुष्पा 2' ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत