Rahul Vaidya Disha Parmar wedding: Aly Goni ने दिया दोस्त को बड़ा धोका, दूल्हे को चुकानी पड़ी भारी कीमत। देखे वीडियो

Publish Date: 17 Jul, 2021
Instagram Rahul Vaidya Disha Parmar wedding: Aly Goni ने दिया दोस्त को बड़ा धोका, दूल्हे को चुकानी पड़ी भारी कीमत। देखे वीडियो

Rahul Vaidya Disha Parmar wedding: बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य ने 16 जुलाई को अभिनेत्री दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ग्रैंड हयात मुंबई में शादी की। उनकी प्री-वेडिंग और वेडिंग सेरेमनी की कई  तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं और नवविवाहित जोड़ा अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत और ग्लोइंग लग रहा है। इस बीच, अपनी शादी के बाद प्रेस मीटिंग के दौरान, राहुल वैद्य ने अपने विवाह समारोह में हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया।


Rahul Vaidya’s Jutti Chupai Rasam got failed

राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी जूटिया अपने दोस्त एली गोनी को सुरक्षित रखने के लिए दी थी। लेकिन अली ने उन्हें धोखा दिया और दिशा परमार के दोस्तों को अपनी जूटिया दे दी। दरअसल, दुल्हन की बहन और दोस्तों से जूटिया को सुरक्षित रखने के लिए राहुल ने अपनी जूटिया अली को दे दी, लेकिन राहुल के दूसरे दोस्त ने एली गोनी को बरगलाया और उससे जूटिया ले ली।  बाद में राहुल के दोस्त ने दिशा के दोस्तों को जूटिया बेच दी।


Aly Goni fails to save Rahul’s shoes

इस दोस्ती के विश्वासघात कारण राहुल वैद्य को अपनी जूटिया वापस लाने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ी । जहां जूती चुराई रसम टीम दुल्हन की ओर से एक सफलता थी, हमें यकीन है कि भुगतान करने के बाद राहुल वैद्य की जेब में छेद हो गया।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by RKV 💫 (@rahul_vaidyarkvfan)


Rahul Vaidya in Khatron Ke Khiladi 11

आपको बता दें कि, राहुल वैद्य ने पिछले साल बिग बॉस 14 में नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को प्रपोज किया था। दिशा ने उनके शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और इस जोड़े ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर अपनी शादी का निमंत्रण साझा किया।

इस बीच, राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी 11 के आगामी सीजन में 17 जुलाई को कलर्स टीवी पर हर शनिवार रविवार  में दिखाई देंगे। उन्हें अन्य प्रतिभागियों के साथ देखा जाएगा, जिनमें अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली, अर्जुन बिजलानी, श्वेता तिवारी, अनुष्का सेन और अन्य शामिल हैं।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept