Amritsar Hooch Tragedy : पंजाब के अमृतसर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने इस घटना की जानकारी दी है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार, जहरीली शराब बेचने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित परिवारों वालों का कहना है उनके परिवार के सदस्य शराब पीने के बाद उल्टियां करने लगे। तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस बीच उनकी मौत हो गई। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…