एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस साड़ी पहने नजर आ रही हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Post) की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किता लोखंडे (Ankita Lokhande Instagram) ने इन तस्वीरों में पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जो उनपर काफी फब रही है. तस्वीरो में एक्ट्रेस के झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “लड़कियां छोटी-छोटी बातों पर रो देती हैं, पर लाइफ की बड़ी से बड़ी मुश्किल हंसते-हंसते हैंडल कर लेती हैं.” सोशल मीडिया पर अब अंकिता लोखंडे का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के फैन इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यही नहीं, इस पोस्ट के लिए अंकिता लोखंडे को जमकर तारीफ भी मिल रही है. वहीं कुछ दिनों पहले शेयर की गई तस्वीरों में अंकिता अपनी मां के साथ गणपति की पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक हर किसी का दिल जीत रहा है। बता दें, इन तस्वीरों से पहले अंकिता ने पिछले साल की गणेश चतुर्थी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर खास विनती की थी। पूजा-अर्चना के लिए अंकिता ने महाराष्ट्रीयन लुक को अपनाया था, जिसमें ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर जूलरी तक शामिल थी। इस दौरान अंकिता ने मैरून रंग की नौवारी साड़ी को पहना था, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी। इस साड़ी की सबसे खास बात यह थी कि इसके बॉर्डर पर चांदी के तारों का कशीदाकारी काम किया गया था, जिसमें बीचों-बीच बूटी प्रिंट की कढ़ाई थी। अंकिता के ओवरऑल लुक की तो अभिनेत्री ने पारंपरिक आभूषणों के साथ सोने का चोकर, कमर-बंद, पारंपरिक मराठी नथ और अर्धचंद्र बिंदी से खुद को मराठी मुलगी टच दिया था। यही नहीं, मिनिमल मेकअप, स्मोकी आईज, रेड लिप्स, हाथों में लाल चूड़ियां और मेसी बन उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।
IFFI 2024: Direction Will Take A Back Seat For Randeep Hooda Reveals The Actor ...
Celebrity Fitness: Bigg Boss 17 Fame Ankita Lokhande Workout, Diet, and Exercise Routine ...
Bigg Boss 17 Finale: Ankita Lokhande और Mannara Chopra हुईं बिग बॉस से ...
Bigg Boss 17: बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने वाले 6 सदस्य में ...