Virat Kohli Retirement from Test Cricket : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस बात का ऐलान उन्होंन सोशल मीडिया के जरिए किया। पिछले कई दिनों से उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही थी और अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है। कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर फैंस के लिए किसी सदमें से कम नहीं है। उनके पोस्ट पर फैंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी कोहली के संन्यास लेने पर रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।
View this post on Instagram
कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और उनके इस शानदार करियर को लेकर तारीफ की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे लेकिन, मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीना है। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर वापस आए और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है।’
विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था, जहां उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी में 15 रन बनाए थे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी में खेला, जिसमें उन्होंने 17 और 6 रनों का योगदान दिया। अपने करियर में कोहली ने कुल 123 मैच खेले और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी रहे, जिनकी कप्तानी में टीम ने 68 में से 40 मैच जीते और उनकी अगुवाई में टीम इंडिया सातवें स्थान से नंबर-1 पर पहुंची।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
Celebrity Fitness: Anushka Sharma’s Effective Diet and Workout Routine For a Healthy Body ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत