Article 370 Verdict: जम्मू कशमीर में इस समय कड़ी सुरक्षा रखी गई है। जिसकी वजह है आर्टिकल 370 को हटाए जाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट को आज यानि की 11 दिसंबर को फैसला सुनाना है। इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की तरफ से दावा किया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट किया गया है। पार्टी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही पुलिस ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के घर को सील कर दिया है और उन्हें गैरकानूनी तरीके से हाउस अरेस्ट रखा गया है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से किए जा रहे इस दावे को जम्मू कश्मीर पुलिस और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सिरे से खारिज किया है। पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि किसी को भी हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है। मनोज सिन्हा ने कहा, “राजनीतिक कारणों की वजह से किसी भी व्यक्ति को हाउस अरेस्टनहीं किया गया है, ये सभी भ्रम फैलाने की साजिश है।”