Asaduddin Owaisi ने Nirmala Sitharaman के Onion ना खाने वाले Statement पर कसा तंज | Onion Price Hikes

Publish Date: 05 Dec, 2019
 
देश में Onion Price Hike ने आम आदमी की जेब भारी कर दीं है। ऐसे में Parliament में Onion नहीं खाने वाले Finance Minister Nirmala Sitharaman का Statement लोगों को पसंद नहीं आया और उनकी हरतरफ आलोचना हो रही है। और इस बयान को लेकर Finance Minister Opposition Parties के निशाने पर भी आ गई हैं। Aimim Chief Asaduddin Owaisi ने तंजीया लहजे में कहा है कि Nirmala Sitharaman ने बिल्कुल सही कहा है औऱ यही वजह है कि उन्हें प्याज की बढ़ती कीमतों से कोई फर्रक नहीं पड़ता। बता दें कि Congress ने गुरुवार को संसद परिसर में प्याज की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया। जमानत मिलने के बाद संसद पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री P Chidambaram भी इस Protest में शामिल हुए।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept