Bihar Voter List Revision : बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों के बीच ही मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण हो रहा है और यह अभियान काफी तेजी से हो रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एसआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा, ‘‘ये सोर्सेस कौन हैं? चुनाव आयोग को यह निर्धारित करने की पावर किसने दी कि कोई नागरिक है या नहीं? हमारी पार्टी ने सबसे पहले कहा था कि चुनाव आयोग पिछले दरवाजे से एनआरसी कर रहे हैं, हम उन बीएलओ के मोबाइल नंबर की मांग करते हैं। हम अपनी पार्टी के लोगों से उन बीएलओ से मिलने और उनसे पूछने के लिए कहेंगे कि नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के लोग कहां हैं जिनके बारे में वे बात कर रहे हैं। एसआईआर 2003 में हुआ था। उस समय कितने विदेशी नागरिक निकले? जुलाई 2019 में, कानून मंत्री ने संसद में कहा कि 2016, 2017 या 2019 में कोई विदेशी नागरिक नहीं मिला। ये सोर्सेस बेशर्म हैं। एक संवैधानिक संस्था की प्रतिष्ठा को क्यों बाधित किया जा रहा है?”