ASEAN Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन और 18वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच चुके हैं। पीएम आज सुबह जकार्ता पहुंचे। बहां उनके पहुचने से पहले ही बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उनका स्वागत करने के लिए जुटे हुए थे। बहां पहुचते ही PM मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम के स्वागत के लिए लोग सुबह तीन बजे से ही जुटे हुए थे। इस दौरान पीएम के सम्मान में पारंपरिक भारतीय डांस भी किया गया। PM मोदी ने भी सभी लोगों के स्वागत को स्वीकार करते हुए ससे हाथ मिलाया।
इंडोनेशिया में रहने वाले प्रवासी भारतीय जकार्ता के होटल रिट्ज-कार्लटन में उनके स्वागत के लिए इकट्ठे हुए। इस बीच PM मोदी के स्वागत में पहुंचे सभी लोगो ने उनके स्वागत में मोदी मोदी के नारे लगाए। प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी-मोदी, हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदीजी जैसा हो और हर हर मोदी, हर घर मोदी' के नारे भी लगाए। आपको बता दें PM मोदी का स्वागत करने महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण मंत्री गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती भी आईं।