Asha Bhosle Birthday Special: लता मंगेशकर की छोटी बहन और दिनानाथ मंगेशकर की पुत्री आशा भोंसले भारत की मशहूर गायिका है। देश ही नहीं दुनिया में भी उन्होंने अपनी गायिकी का लोहा मनवाया है। चाहें शास्त्रीय संगीत को या गज़ल या फिर पॉप संगीत, आशा संगीत के हर क्षेत्र में गाना गाया है। उनके गाए गाने आज भी सुने और सुनाए जाते हैं आशा भोंसले के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।
आशा भोंसले मात्र 16 साल की थीं और इसी नाज़ुक उम्र में उन्हें 31 साल के गणपत राव से प्यार हो गया। गणपत राव कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी थे। आशा ताई का पूरा परिवार इस शादी के खिलाफ था। लेकिन आशा ने पूरे मंगेशवर परिवार के खिलाफ जाकर गणपत राव से शादी की थी। इस कारण उनके परिवार ने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया था। यहां तक की लता मंगेशकर और आशा भोंसले आपस में बात नहीं करती थीं।
Rithvik Dhanjani’s Kind Action Wins Hearts As He Poses With The Paps ...
Himachal Pradesh में CM के नाम को लेकर मंथन, Virbhadra Singh की पत्नी Pratibha Singh ...
Bollywood celebs you don’t know holds a Guinness world record; SRK, Sonakshi to Amitabh Bachchan ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत