Asia Cup 2023, India vs Pakistan Playing 11: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज यानी 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच इसी टूर्नामेंट में 2 सितंबर को एशिया कप का ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में फैंस को इस बात की टेंशन है कि पिछली बार की तरह भारत-पाक के सुपर-4 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच के दौरान बारिश होने के आसार हैं। इसी को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में महज 15 दिन के अंदर तीन मुकाबलों की संभावनाओं से फैंस काफी खुश हैं। एशिया कप से पहले भारत-पाक की टीमें वनडे में आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी। तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सभी फॉर्मेट में कुल 17 बार भिड़ंत हैं। इसमें टीम इंडिया ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ/मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव
India vs Sri Lanka Final : भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप ...
IND vs SL Asia Cup 2023: ग्राउंड्स स्टाफ पर पैसों की बारिश, जय ...
Asia Cup 2023 : टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद Mohammed Siraj ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत