Asus ROG Phone 3 नया गेमिंग स्मार्टफोन (gaming smartphone) भारत में लॉन्च हो गया है। गेमिंग में रुची रखने वालों के लिए ये एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। आसुस ROG सीरीज का यह तीसरा फोन है। ROG Phone 3 अब तक का सबसे पावरफुल ROG फोन है। यह दुनिया का पहला फोन है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 865+ Processor) के साथ आया है। यह क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है, अभी तक कोई भी फोन इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च नहीं किया गया है। Asus ROG Phone 3 के specifications और features की बात करें तो एंड्रॉयड 10 पर आधारित आरओजी यूआई (ROG UI) पर चलता है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो (Aspect ratio), 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले (6.59-inch full-HD + (1,080x2,340 pixels) AMOLED display) दिया गया है। डिस्प्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 (Display 2.5D Corning Gorilla Glass 6) प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें टीयूवी लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन (TUV Low Blue Light Solution) के साथ-साथ आंखों के आराम के लिए फ्लिकर रिडक्शन-सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी (Flickr Reduction-Certified Technology) भी शामिल है। इसकी कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। यह कीमत 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 64MP का SONY IMX686 सेंसर है। इसके अलावा, फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Ultra-wide camera) और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (5 megapixel macro lens) दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा (24 megapixel camera) दिया गया है।