Avian Influenza in Rajasthan: झालावाड़ में नए खतरे की दस्तक, एवियन इन्फ्लूएंजा से कई कौवौं की हुई मौत- Watch Video

Publish Date: 31 Dec, 2020 |
 

Avian Influenza in Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ में नया खतरा बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। यहां मंदिर परिसर में बीते 25 दिसंबर को अचानक कई कौओं की मौते हुई। भारत पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू के कारण कई कौओं की असमान्य मौतें हो गईं। जांच में कौओं के अंदर एवियन इंफ्लुएंजा होने की पुष्टि की गई है।

झालावाड़ के कलेक्टर जिकिया गोहेन ने जानकारी दी कि, 'प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। रैपिड रेस्पॉन्स टीम से संपर्क किया गया है और पोल्ट्री फॉर्मों-दुकानों से सैंपल इकट्ठे करने को कहा गया है।'  'सैंपल को जांच के लिए भोपाल के नैशनल इंस्टिट्यूट ऐनिमल डिसीज भेजा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्ड फ्लू की वजह कौवों की मौत हुई है।' उन्होंने आगे बताया कि इस फ्लू से पोल्ट्री फार्म संक्रमित हुए हैं इसलिए सभी चिकन को मारना पड़ेगा। इसके लिए फार्म के मालिकों को उचित मुआवजे का प्रबंध किया जाएगा।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में कोरोना के मामले 1 करोड़ दो लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 21, 821 नए मामले सामने आए हैं जबकि 26,139 मरीज ठीक हो गए और 299 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर  1,48,738 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 31 दिसंबर तक 17,20,49,274 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 11,27,244 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर  1,02,66,674 हो गए हैं, जिनमें 2,57,656 लोगों का उपचार चल रहा है। 98,60,280 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 








 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept