Ayodhya Land Dispute पर Supreme Court के Historic Verdict का पुरातत्वविद और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पूर्व अधिकारी KK Muhammed ने भी स्वागत किया है। पद्मश्री से सम्मानित केके मोहम्मद ने कहा कि एएसआई के दिए सबूतों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने माना कि विवादित स्थल पर पहले एक Temple था और हमें अब एक नया मंदिर बनाना चाहिए।उन्होंने कहा, 'मैंने जब कहा था कि Babri Masjid से पहले विवादित स्थल पर Ram temple था तो मुझे बहुत परेशान किया गया। कई संगठनों ने मुझे धमकियां दीं। यह बिल्कुल वैसा फैसला है, जैसा हम सब चाहते थे।' उन्होंने कहा, 'यह जगह हिंदुओं के लिए ठीक उतनी महत्वपूर्ण है, जैसे Muslims के Mecca-Medina। यह जगह Mohammad Sahab से जुड़ी हुई नहीं है।