Makeup Look By RJ Mahek: इस गर्मियों में 5 मिनट में करें ये समर मेकअप - Watch Video

Publish Date: 27 Feb, 2020
 
Makeup Look By RJ Mahek: आज कल का जो लाइफस्टाइल है उसमें खुद को मेंटेन कर के रखना बेहद ज़रूरी है। बात करें समर्स की तो समर आते ही सबसे बढ़ी प्रॉब्लम रहती है की मेकअप कैसे किया जाये जो हमपर सूट करे और इन गर्मियों में हमें अच्छा लुक दे। आज इस वी़डियो में rj mehak हमारे साथ शेयर करने वाली हैं सिंपल डे टू डे मेकअप लुक। इस मेकअप लुक को आप सिर्फ 5 मिनट और 5 प्रोडक्टस के साथ कर सकते हैं। सबसे पहले अगर आपको dark circles हैं या फिर कोई भी दाग है आपके चेहरे पर तो आपको concealer का इसत्माल करना होगा। इसका इसत्माल करने से जो भी दाग होंगे वो कवर हो जाएंगे। हल्के-हल्के हाथों से आप इसको बलेंड करके लगाएं। अगर आपका फेस एकदम साफ है तो आप इस स्टेप को स्कीप कर सकते हैं। concealer लगाने के बाद आप इसको पाउ़डर लगाकर लॉक कर लें। ताकि वो लंबे समय तक रहे और समर में जो पसीना आए ये उसको भी अच्छे से रोक सके। इसके बाद eyeliner लगाएं। सिंपल सा eyeliner लगाएं। इसके बाद आती है eyebrows की बारी। eyebrow pencil से अपने eyebrows को फिल कर लें। अगर eyebrow pencil brown रंग की हो तो बेहतर रहेगा। brown रंग से आपके eyebrows नेचुरल लगेंगे। इसके बाद काजल लगाएंगे। अगर आपके पास काजल नहीं है तो आप eyebrow pencil को ही हल्का सा हाथ पर ले लें और इसको ही brush की मदद से अपने waterline पर लगा लें। अब हल्की न्यूड लिपस्टिक लगा लें। ज्यादा डार्क नहीं। उसी लिपस्टिक को हाथों पर लेके उसको blush की तरह लगा लें।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept