Publish Date: 07 Feb, 2025
Author: Anjum Qureshi
Pinterest
Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। संगम में चारों और अखाड़े और नागा साधु ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं भक्त भी इस संगम के किनारे प्रयागराज में स्नान करने आ रहे हैं। क्योंकि यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम है और इसका गहरा आध्यात्मिक महत्व है। लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में कुछ बाबा क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। अक्सर साधुओं को तप, जप और ध्यान करते ही देखा गया है। लेकिन यह साधु क्रिकेट खेल रहे हैं। इन बाबाओं को ऐसे क्रिकेट खेलता देखकर लोगों काफी हैरान हैं।
महाकुंभ में बाबाओं ने खेला क्रिकेट
इस साल के महाकुंभ में कई लोगों की वीडियो वायरल हो रही हैं जो लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिनमें कुछ साधु जमकर क्रिकेट खेल रहे हैं। आपने साधुओं को हमेशा तप करते देखा होगा लेकिन आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि यहां कुछ साधु क्रिकेट खेल रहे हैं। इन साधुओं के हाथ में बैट और गैंद है। महाकुंभ में साधुओं का क्रिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। कई सारे साधु मिलकर क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। ये साधु जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं। वहीं स्टंप की जग पत्थर लगा हुआ है।
साधुओं के क्रिकेट का वीडियो हुआ वायरल
साधुओं के क्रिकेट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह सोशल मीडियो के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इस वीडियो को जतेंद्र प्रताप सिंह नाम के अकाउंट से एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि महाकुंभ में बाबा लोग फुर्सत में क्रिकेट खेलते हुए। वहीं इस वीडियो काफी संख्या में यूजर्स देख चुके हैं और कई यूजर ने वीडियो को लाइक किया है। इन क्रिकेट खेलते साधुओं के पास कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।