Bajaj Dominar 250 में KTM 250 Duke वाला ही इंजन दिया है, लेकिन इसमें हाल्फ बॉटम के साथ क्रैंक एंड गियरबॉक्स समान रखे हैं। इंजन का टॉप बॉटम Bajaj ने लो rpm पर ज्यादा टॉर्क देने के लिए नया डिजाइन किया है। इसी वजह से इसकी लो और मिड-रेंज पर परफॉर्मेंस काफी बेहतर है खासकर हाई गियर्स पर भी। compression ratio भी कम है ताकि ज्यादा rpm पर इंजन में थकावट न दिखे और ज्यादा हीट भी न हो। हाईवे पर पूरी तरह आरामदायक राइड आपको 80 से 100 kmph में मिलती है और इस स्पीड पर आप पूरे दिन क्रूज कर सकते हैं, जिसकी वजह से ये 250 सेगमेंट की लंबी दूरी के लिए टूअरिंग King कही जा सकती है। टॉप स्पीड 140 kmph है लेकिन इस स्पीड पर आप ज्यादा देर तक नहीं चला सकते जैसे KTM Duke 250 को चला सकते हैं, लेकिन इंजन is super refined. थोड़ी बहुत वाइब्रेशन आपको सिर्फ 8,000 rpm के ऊपर ही मिलती है। गियरशिफ्ट काफी स्मूथ हैं और आप इसके साथ लंबी दूरी की राइड करना चाहते हैं तो इसका 13 लीटर का फुल टैंक आपको 400 से 450 km तक की रेंज देने में सक्षम है। यानी आपको कुल माइलेज 30 से 35 km प्रति लीटर तक की मिल जाएगी।