Barabanki News: आज सुबह यूपी के जिले बाराबंकी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। घटना लगभग सुबह के 3 बजे की है जब तीन मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा के गिर गया। मलबे में दबने की वजह से 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। प्रशासन की तरफ से मलबे में दबे कई 12 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड, एबुलेंन्स, स्वास्थ्य टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है। मकान गली में होने और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी समस्या आ रही है। मलबा हटाकर दबे लोगों को निकालने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं।
घटनास्थल परएसडीआरएफ की टीम मौजूद है। जबकि जल्द ही एनडीआरएफ की टीम पहुंच रही है। बचाए गए सभी 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर अब तक 12 लोगों को बचाया गया है। मलबे में अभी भी 3-4 लोगों के फंसे होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड, एबुलेंन्स, स्वास्थ्य टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।