Basti Block Pramukh Chunav Result 2021: ब्लॉक प्रमुख के लिए आज होगा मतदान, शाम तक आएंगे नतीजे

Publish Date: 10 Jul, 2021
Google Basti Block Pramukh Chunav Result 2021:  ब्लॉक प्रमुख के लिए आज होगा मतदान, शाम तक आएंगे नतीजे

 

LIVE Basti Block Pramukh Chunav Result 2021

11.00 AM : ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान, 11 बजे से 3 बजेतक होगा मतदान, फिर आएंगे नतीजे



यूपी (Uttar Pradesh) में गांव तथा जिले की सरकार की सरकार चुने जाने के बाद अब ब्लाक की सरकार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Chunav 2021) की प्रक्रिया 8 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगी। प्रदेश में चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही 3 दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि 10 जुलाई को मतदान होना है साथ ही उसी दिन मतगणना भी पूरी हो जाएगी।

 

Basti Block Pramukh Chunav & Result 2021

8 July को नामांकन (nominations) का कार्य पूरा हो चुका है। आने वाले 10 जुलाई को मतदान होने के ठीक बाद मतगणना होगी। वोटिंग 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतगणना भी इसी दिन शुरू होगी। बस्ती ब्लाक प्रमुख चुनाव 2021 (Basti Block Pramukh Result 2021) के नतीजे जानने के लिए जुड़े रहें JagranTV के साथ।

 

Basti Block Pramukh Chunav 2021 Candidate Name or Nomination

राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते 5 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हर एक जनपद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का अब चुनाव होगा। 6 महीने से अधिक का कार्यकाल बचे रहने की वजह से सिर्फ गोंडा जनपद के मुजेहना क्षेत्र पंचायत को छोड़कर बाकी के सभी 825 क्षेत्र पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जहां पर निर्विरोध निर्वाचन होगा वहां छोड़कर बाकी के अन्य क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा।

 

 

 

 

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept