Basti Corona News : सीएम योगी आदित्यनाथ का आज सिद्धार्थनगर व बस्ती का दौरा

Publish Date: 27 May, 2021
Basti Corona News : सीएम योगी आदित्यनाथ का आज सिद्धार्थनगर व बस्ती का दौरा

27.05.2021

 

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज सिद्धार्थनगर व बस्ती का दौरा 

 

यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए मिशन मोड में चल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ। आज चौथे दिन भी पूर्वांचल दौरे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार (आज) को सिद्धार्थनगर और बस्ती का दौरा करने वाले हैं। 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर और बस्ती में कोरोना वायरस पर रोक लगाने की हो रही तैयारी को परखने के साथ-साथ इंटीग्रेटेड कोरोना कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कोरोना वायरस पर थोड़ा कंट्रोल करने के लिए मंत्रणा करने के साथ ही अब तक के उपाय की समीक्षा भी करेंगे। 

 

22.05.2021

बाइकों की हुई टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

वाल्टरगंज थाना इलाके के गणेशपुरा पुलिस चौकी के पास 2 बाइकों की टक्कर में 1 बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चालक के साथ 3 लोग घायल हो गए हैं। छावनी थाना इलाके के अमोढ़ा बाजार निवासी 36 साल के अयाज अहमद ससुराल गणेशपुर आए थे। 16 मई की देर शाम को वह बेटे मोहम्मद सैफ के साथ गणेशपुर बाजार की ओर जा रहे थे। इसी बीच गनेशपुर पुलिस चौकी से 400 मीटर पहले, सामने से आ रहे एक दूसरी बाइक से उनके बाइक की टक्कर हो गई। तो इस हादसे में अयाज अहमद और उनका बेटा 9 साल के सैफ के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अभयपुरा निवासी विशाल सिंह व गनेशपुर बड़ी बाजार निवासी नितिन जायसवाल घायल हो गए हैं। बता दें कि अयाज को गंभीर चोट आई।

 

Daily Corona Cases in Basti: 

कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसारप्रदेश में सोमवार को कुल 20,463 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 306 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। यूपी में कुल कोरोना मामलों की संख्या 15,45,212 है। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,16,057 है।


बस्ती में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस (Covid Cases In Basti)


बस्ती जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना में 266 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, इस दौरान 126 लोग ठीक हो गए और 2 मरीज की मौत हो गई। जिले में अब कोरोना के -28 नए एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं कुल कोरोना मामलों की संख्या 10,126  हो गई है, जबकि कोरोना से ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 8506 हो गई है। कोरोना महामारी से अब जिले में 201 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Date New Corona Case Active Case Recovered Case Deaths
26 May 21 -77 97 1
25 May 34 -90 124 0

 



जानिए बस्ती जिले में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद (Lockdown In Basti)


कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते योगी सरकार ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 10 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में हम आपको लॉकडाउन गाइडलाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। 

बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।

जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।

सभी बाजार बंद रहेंगे और साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी।

आवश्यक दवा/सर्जिकल की दुकान खुली रहेंगी।

सब्जी/फल/दूध/किराना इत्यादि की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं बंद रहेगी।

 

जानें बस्ती जिले में क्या है टीकाकरण अभियान का हाल? (Basti  Corona Deaths Covid Vaccination) 


बस्ती जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 1010 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इस के साथ ही जिले में अब तक कुल 1,86,594 लोगों को वैक्सीन लगाई जा  चुकी है।

 

 

         


बारिश से लोगों को मिली राहत (Basti  News)

जिले में 9 मई को देर रात हुए तेज बारिश के साथ पड़े ओलों ने तराई को तर कर दिया है। झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। अब किसानों को खेतों में पलेवा के लिए सिंचाई की जरूरत नहीं है। करीब छह मिलीमीटर बारिश का अनुमान है। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। शहर में अलग-अलग जगह जलभराव की समस्या बढ़ गई है। वहीं, कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी शंखमाधव त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि प्री-मानसून वर्षा अभी दूर है। इस बारिश से सब्जियों की फसल को थोड़ा नुकसान हुआ है।

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept