2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सबकी नजरें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (Zila Panchayat Chairman Election) पर टिकी हुई हैं। यूपी के 75 जिले में से 22जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हो चुके हैं, जिनमें 21 बीजेपी और एक सपा के हैं। वहां अब 53 जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई यानी की आज मतदान हुआ और अब रिजलट आने भी शुरू हो गए हैं।
बस्ती जनपद में भाजपा के संजय चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीत लिया है। उन्हें 39 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी को केवल 4 वोट मिले हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सबकी नजरें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (Zila Panchayat Chairman Election) पर टिकी हुई हैं। यूपी के 75 जिले में से 22 जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हो चुके हैं, जिनमें 21 बीजेपी और एक सपा के हैं। वहां अब 53 जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई को मतदान होगा और शाम तक रिजलट भी आ जएगा।
यूपी के 53 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 3 जुलाई यानी शानिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होग और इसके बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी। देर शाम तक रिजल्ट आएगा। जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी कोर्ट में चुनाव के लिए लगाई गई के अंदर सिर्फ जिला पंचायत सदस्य ही जाएंगे। बता दें कि यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कुल 3050 जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। इनमें से सपा पार्टी के 747, बीजेपी पार्टी के 666, बसपा पार्टी के 322, कांग्रेसपार्टी के 77, आम आदमी पार्टी के 64 और 1174 निर्दलीय प्रत्याशी चुनवा जीते थे। अब जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए 75 जिलों में चुनाव होना है। इनमें भाजपा और समाजवादीपार्टी के बीच मुख्य टक्कर देखने को मिलेगी।
यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना अभी भी जारी है। आज आखिरी परिणाम की घोषणा हो सकती है। इस लेख में हम आपकोBasti जिला पंचायत सदस्य के विजेताओं की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं।
4.50PM
जिला पंचायत सदस्य फाइनल लिस्ट
बस्ती
कुल सीट - 43
भाजपा - 09
सपा - 08
कांग्रेस -01
बसपा - 06
भासपा- 02
भीम आर्मी- 01
अन्य -16
4 MAY, 10.00AM
कई जिलों के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। आधे से अधिक जिलों के परिणाम आ चुके हैं। इस जिले के बारे में भी लगातार अपडेट देते रहेंगे।
3MAY, 10.00AM
कई जिलों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस जिले के बारे में भी लगातार अपडेट देते रहेंगे।
3.25PM
आपको बता दें कि जमालपुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद का परिणाम घोषित हो चुका है। पुष्पा देवी 271 मत पाकर जीत गई हैं। उन्होंने चम्पा देवी को पराजित किया।
इस साल यूपी में हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव में चार चरणों में मतदान होना वाला है। जिनमें से 3 चरणों में मतदान हो चुका है। आखिरी फेज का चुनाव 29 अप्रैल को होना है। मतदान की तारीख हैं- 15, 19, 26 और 29 अप्रैल है। इस चुनाव का परिणाम 2 मई (रविवार) को आने वाला है।
बस्ती में कुल 1247 ग्राम पंचायत हैं। इन्ही में से ग्राम प्रधान चुना जाएगा। यहां कुल 14 विकास खंड (Blocks) हैं। बस्ती जनपद का कोड 1501 है।
यहां पूरे 1247 ग्राम पंचायत हैं। यहां से कुल 9005 नामांकन प्राप्त हुए हैं। 20 रद्द् हुए हैं तथा 798 वापस हुए हैं। वहीं, ग्राम पंचायत वार्ड की बात करें तो इसकी कुल संख्या 13783 है। जिनमें 7796 नामांकन प्राप्त हुए, 72 रद्द् और 19 वापसी हुए हैं।
बस्ती के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद के 14 विकास खंडों में प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों का काम पूरा हो चुका है।
हर्रैया
साऊॅ्रघाट
रामनगर
बिक्रमजोत
रूधौली
कप्तानगंज
बनकटी
गौर
परसरामपुर
बस्ती
सल्टौआ गोपालपुर
कुदरहा
बहादुरपुर
दुबौलिया
1 -रूधौली प्रथम अनारक्षित
2 -रूधौली द्वितीय अनारक्षित
3 -रूधौली तृतीय अनारक्षित
4 -रामनगर प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
5 -रामनगर द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग
6 -रामनगर तृतीय अनारक्षित
7 -सल्टौवा गोपालपुर प्रथम अनारक्षित
8 -सल्टौवा गोपालपुर द्वितीय अनारक्षित
9 -सल्टौवा गोपालपुर तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
10 -सल्टौवा गोपालपुर चतुर्थ अनारक्षित
11 -गौर प्रथम महिला
12 -गौर द्वितीय महिला
13 -गौर तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग
14 -गौर चतुर्थ महिला
15 -परसरामपुर प्रथम महिला
16 -परसरामपुर द्वितीय अनारक्षित
17 -परसरामपुर तृतीय अनारक्षित
18 -परसरामपुर चतुर्थ अनारक्षित
19 -विक्रमजोत प्रथम अनारक्षित
20 -विक्रमजोत द्वितीय महिला
21 -विक्रमजोत तृतीय अनारक्षित
22 -हरैंया प्रथम महिला
23 -हरैेया द्वितीय अनुसूचित जाति
24 -हरैंया तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग
25 -दुबौलिया प्रथम अनुसूचित जाति महिला
26 -दुबौलिया द्वितीय महिला
27 -कप्तानगंज प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग
28 -कप्तानगंज द्वितीय अनारक्षित
29 -बहादुरपुर प्रथम अनुसूचित जाति
30 -बहादुरपुर द्वितीय अनारक्षित
31 -बहादुरपुर तृतीय अनुसूचित जाति
32 -कुदरहा प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
33 -कुदरहा द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग
34 -कुदरहा तृतीय अनुसूचित जाति
35 -बनकटी प्रथम अनारक्षित
36 -बनकटी द्वितीय अनुसूचित जाति
37 -बस्ती सदर प्रथम अनुसूचित जाति महिला
38 -बस्ती सदर द्वितीय अनुसूचित जाति
39 -बस्ती सदर तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
40 -बस्ती सदर चतुर्थ अन्य पिछड़ा वर्ग
41 -साऊघाट प्रथम महिला
42 -साऊघाट द्वितीय अनुसूचित जाति महिला
43 -साऊघाट तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग
Delhi में AAP का प्रदर्शन, Water Cannon की मदद से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया पीछे ...
Basti Block Pramukh Chunav Result 2021: ब्लॉक प्रमुख के लिए आज होगा ...
Basti Corona News : सीएम योगी आदित्यनाथ का आज सिद्धार्थनगर व बस्ती का ...
LIVE Basti Panchayat Election Voting Details, Reservation List & Chunav Result 2021 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत