Bathing Tips: हर दिन नहाने से कई तरह के फायदे होते हैं। नहाने से केवल शरीर की सफाई ही नहीं बल्कि स्किन हेल्दी भी रहती है। नहाने से आप तारो ताज़ा हो जाते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाकर रखने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना नहाए। लेकिन देखा जाता है कि कई लोग रोज नहाते तो हैं लेकिन फिर भी उनसे पसीने की बदबू आती है।
पसीने की बदबू को दूर करने के लिए कई चीजें हैं जिन्हें पानी में मिलाकर नहाने से आप और भी जयादा तरोताजा महसूस करेंगे। अगर नहाने के पानी में इन चीजों मिला लिया जाए तो कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आईए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें...
नहाने से पहले 8-10 नीम की पत्तियां उबाल लीजिए। फिर पानी को ठंडा होने के लिए कुछ देर रख दें। ठंडा होने के बाद पानी को छानकर नहाने के पानी में मिला लें। इससे हर तरक के स्किन इंफेक्शन दूर रहते हैं और शरीर से पसीने की बदबू भी नहीं आती है।
हम सब जानते हैं गुलाब जल स्किन के लिए अच्छा होता है। नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाने से शरीर को तरोताजा महसूस कराता है। साथ ही शरीर से आने वाली पसीने की बदबू भी पूरी तरह दूर हो जाती है। दमकती हुई स्किन चाहते हैं तो नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाना शुरू कर दीजिए।
Raksha Bandhan 2025: Beauty and Skincare Rituals To Follow For A Glowing Skin On Rakhi ...
Anti-Inflammatory Diet: Learn About The Types, Reasons, Symptoms, And More of Inflammation ...
Skincare Tips: Everything You Need to Know About Clay Masks, Types, Benefits, Side Effects, and ...
Monsoon Skincare For Swimmers: Effective Regime To Keep Your Skin Hydrated And Glowing ...