Batla House Encounter Case: सुप्रीम कोर्ट ने Batla House Encounter Case में शामिल आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी बताया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कई नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने उनपर निशाना साधा है जिन लोगों ने एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया था।
रवि शंकर प्रसाद बोले, “आरिज खान उर्फ जुनैद आतंकवादी है। कोर्ट ने साफ कहा है, जुनैद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का जिम्मेदार है। वह घटना के वक्त बाटला हाउस में मौजूद था और बाद में वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद एनकाउंटर पर दिए गए कांग्रेस नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना हो रही है। जबकि बीजेपी शुरू से ही कहती रही कि बाटला हाउस एनकाउंटर सही है।”
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित जिन नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था क्या वे सभी अब माफी मांगेंगे? रवि शंकर प्रसाद ने पूछा सोनिया गांधी अब क्या कहेंगी बाटला हाउस एनकाउंटर पर। लगातार एनकाउंटर को फर्जी बताते रहे दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद को भी रविशंकर प्रसाद ने कटघरे में खड़ा किया है।”