BCCI Central Contract : बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, इन खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका

Publish Date: 21 Apr, 2025
BCCI Central Contract : बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, इन खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका

BCCI Central Contract : आखिरकार बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 34 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को ए प्लस ग्रेड में रखा गया है। वहीं, इस बार कई युवा खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है। अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। सी कैटेगरी में सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ियों का नाम है, जिसमें से 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डेब्यू कर रहे हैं। 

कई युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका

पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा भारतीय क्रिकेटरों पर बीसीसीआई की नजर गई है। बोर्ड ने पांच उभरते हुए खिलाड़ियों - अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। अभिषेक शर्मा ने खासकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के लिए खेले गए 17 टी-20 मुकाबलों में 535 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो शानदार शतक भी दर्ज हैं। वहीं, अपनी फिरकी से टी-20 और वनडे में बल्लेबाजों को खूब परेशान करने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस साल उन्होंने 5 टी-20 मैचों में 14 विकेट झटके हैं, वहीं वनडे में भी 4 मुकाबलों में 10 विकेट लेकर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में वरुण ने अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट

ग्रेड

खिलाड़ी

ए+

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा

मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत

बी

सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर

सी

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept