Publish Date: 02 Feb, 2022
Author: Akhil Singhal
jagrantv.com
Winter Olympic Games 2022 : चीन में 4 फरवरी से विंटर ओलंपिक खेल (Olympic Games Beijing 2022) शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में पूरी दुनिया की नजरें इस होने वाले विश्वस्तरीय खेल पर टिकी हुई है। वहीं आपको बता दे कि चीन में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है जिसे देखते हुए विंटर ओलंपिक खेल में लगभग 5,000 की संख्या में एथलीट , सपोर्ट स्टाफ और मीडिया के लोग शामिल हो सकते हैं।
चीन ने बढ़ाई सुरक्षा
हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से खेलों को कोरोनामुक्त कराने के लिए चीन ने पहले से ही बीजिंग के आसपास के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चीन के बीजिंग में आयोजित हो रहे खेलों को लेकर पूरे विश्व में जहां एक तरफ उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ तो वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर डर का माहौल भी बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना के इस बढ़ते डर और खेलों को सही रूप से आयोजित करने के लिए चीनी सरकार लगातार रूप से रखरखाव और सुरक्षा के चार चौबंद तरीके से काम कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, यहां अधिकारियों ने शहर के 20 लाख लोगों के टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं ओलंपिक के आयोजन में लगे कर्मचारी संक्रमण इस खतरे से बच सके इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कर्मचारियों को बाकी जनता से अलग रखकर खेलों की सही व्यवस्थारखने का प्रयास चीन सरकार की तरफ से किया जा रहा हैं।
खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधा का प्रबंध
चीनी मैनेजमेंट ओलंपिक में शामिल होने वाले हजारों खिलाड़ियों और स्टाफ को विशालकाय बायो बबल के अंदर सील करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए चीन ने 200 किलोमीटर का विशाल बायो बबल भी तैयार किया है। यह बायो बबल एथलीट्स, सपोर्ट स्टाफ, वालंटियर और मीडिया के लोगों के लिए तैयार किया गया है। चीन ने लोग इस बबल में एंट्री करने के लिए एक शर्त भी रखी है कि जो भी इस बायो बब्बल में एंट्री करेगा उन्हें वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान होंगे शामिल
वहीं एक खबर यह भी सामने आयी है कि Beijing winter Olympics 2022 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।
चीन का हो रहा है पूरी दुनिया में विरोध
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच खेलों के आयोजन को लेकर दुनिया के अधिकांश देश चीन की कड़ी निंदा भी कर रहे हैं। जिसमे अमेरिका, यूके और यूरोप के कुछ देशों ने इस इवेंट और पूरे विंटर ओलंपिक का विरोध दर्ज किया है। हालांकि, विरोध के बावजूद भी इन सभी देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ज़रूर लेंगे। आपको बता दे कि इस बार के विंटर ओलंपिक में कुल 7 खेल होंगे, जिसमें 100 से ज्यादा इवेंट होंगे।
भारत के इकलौता स्टार खिलाडी Arif Khan जो करेंगे 135 करोड़ भारतियों का प्रतिनिधित्व
वहीं भारत की तरफ से इस खेल में केवल एक खिलाड़ी ही भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले है। बता दे कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में रहने वाले आरिफ बीजिंग में स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे जो 13 और 16 फरवरी को खेली जायेगी। जबकि 31 वर्ष के आरिफ ने इससे पहले सापोरो में 2017 एशियाई शीतकालीन खेलों में भी भाग लिया था।
भारत की खड़ी हुई बड़ी परेशानी
सूत्रों से पता चला है कि शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए बीजिंग पहुंचे भारतीय दल के मैनजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में भारत और भारतीय खिलाड़ी के लिए भी यह एक बडी समस्या बन सकता है।
Shiva Keshavan कर चुके हैं, भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व
हिमाचल प्रदेश के मनाली में जन्में शिवा केशवन (Shiva Keshavan) भारत के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीतकालीन ओलंपिक इतिहास में भारत का सबसे ज्यादा 6 बार प्रतिनिधित्व किया हैं। शिवा ल्यूज खिलाड़ी हैं, जिसका प्रयास उन्होंने बहुत ही कम उम्र में की थी। वहीं 16 साल की कम उम्र में उन्होंने अपनी जिंदगी के पहले नागानो शीतकालीन ओलंपिक खेलों 1998 में भाग लिया। जिसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी अपने नाम किए। इस दौरान शिवा ने 1998, 2002, 2006, 2014 और 2018 शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बदकिस्मती से शिवा भारत के लिए कोई ओलंपिक पदक नहीं जीत पाए।