Bengal SSC Scam: West Bengal में सामने आए शिक्षा घोटाले में Arpita Mukherjee की मुसीबत बढ़ती जा रही है। खबर है कि एक बार फिर उनके घर पर बड़ी संख्या में पैसे मिले हैं। सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि अर्पिता मुखर्जी के घर से जो अमाउंट मिली है, वह अमाउंट इतनी ज्यादा थी कि ईडी को नोट गिनने के लिए नोट वाली मशीनें तक मंगवानी पड़ी। अभी तक ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया है और तीन किलो सोना भी जब्त किया है।
#WATCH | One of the 2 flats of Arpita Mukherjee, a close aide of WB Min Partha Chatterjee, in Belghoria sealed by ED.
A notice pasted there mentions a due maintenance amount of Rs 11,819 against her name; Rs 20 Cr earlier & Rs 15 Crores today were recovered from her residence. pic.twitter.com/5EBNyvntZc
जानकारी मिली है कि ED ने इस बार अर्पिता के क्लब टाउन वाले अपॉर्टमेंट में रेड मारी थी। ऐसे इनपुट मिले थे कि वहां पर भी कैश छिपाकर रखा गया। अब ED जांच में फिर वहां से नोटों का अंबार मिल गया है। अभी तक ED ने इस मामले में 42 करोड़ कैश बरामद कर लिया है। विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है। पिछली रेड में Arpita के घर से 20 से ज्यादा फोन और कई कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए थ।