iQOO TWS 1e Review : अगर आप कम बजट में एक शानदार ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काफी काम आ सकता है। दरअसल, iQOO कंपनी ने कुछ समय पहले iQOO TWS 1e नाम से ईयरबड्स किए थे। कंपनी का दावा कि इन ईयरबड्स में 42 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा इसकी कीमत सिर्फ 1800 रुपये रखी गई है। बजट-फ्रेंडली TWS 1e में हाई-रेजोल्यूशन स्पीकर ड्राइवर दिए हैं। इतना ही नहीं ये ईयरबड्स इंटेलिजेंट एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन 30dB तक प्रदान करते हैं। iQOO TWS 1e के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।