Illegal Betting App Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत 29 मशहूर हस्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इन पर ऐसे प्लेटफॉर्मों को बढ़ावा देने का आरोप है। ईडी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज एफआईआर के आधार पर इन सेलेब्रिटीज की भूमिका की जांच कर रही है। पहले भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारे ऐसे मामलों में फंस चुके हैं। यह पूरा मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन के लेन-देन और उसे सफेद करने से संबंधित है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….